इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष: ईयू के विदेश नीति प्रमुख बोले- 'दो-राज्य समाधान' की दिशा में तुरंत करना होगा काम

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष: ईयू के विदेश नीति प्रमुख बोले- 'दो-राज्य समाधान' की दिशा में तुरंत करना होगा काम

ब्रुसेल्स, 28 सितंबर (आईएएनएस)। यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष जोसेफ बोरेल ने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष को सुलझाने के लिए युद्ध विराम की प्रतीक्षा करने के बजाय ‘दो-राज्य’ समाधान की दिशा में तत्काल प्रयास करने की जरुरत पर बल दिया। बोरेल, यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि भी हैं।

बोरेल ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश नीति थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस से कहा, “यदि आप दो-राज्य समाधान चाहते हैं, तो युद्ध विराम का इंतजार न करें। अभी से इस पर काम करना शुरू कर दें।”

यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि यह विचार कि हम युद्ध को रोकने के बाद शांति की स्थापना कर सकते हैं, काल्पनिक है और सच्चाई के बिल्कुल विपरीत है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बोरेल ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान कई कार्यक्रमों में फिलिस्तीनी राज्य बनाने के विचार को बढ़ावा दिया।

शुक्रवार को मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया पर मंत्री स्तरीय कार्यक्रम में बोरेल ने कहा उन हजारों निर्दोष बच्चों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, जो मारे गए।

यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष ने लेबनान में इजरायली एयर स्ट्राइक का भी जिक्र करते हुए कहा, “लेबनान के खिलाफ इन हमलों में इतनी बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं, जिन्हें उचित नहीं ठहराया जा सकता है।”

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह से शुरू हुए इजरायली हमलों में 700 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 2,200 अन्य घायल हुए।

बोरेल ने यह भी वचन दिया कि यूरोपीय संघ निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए यूनाइटेड नेशन रिलीफ और वर्क एजेंसी इन द नियर ईस्ट (यूएनआरडब्ल्यूए) का समर्थन करना जारी रखेगा।

–आईएएनएस

एमके

E-Magazine