विकास, रोजगार और महिलाओं के हित होने चाहिए जम्मू-कश्मीर में चुनावी मुद्दे : डॉली शर्मा

विकास, रोजगार और महिलाओं के हित होने चाहिए जम्मू-कश्मीर में चुनावी मुद्दे : डॉली शर्मा

जम्मू, 14 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। इस पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

डॉली शर्मा ने कहा कि पता नहीं पीएम मोदी किस नए जम्मू-कश्मीर की बात कर रहे हैं। हाल ही में यहां पर दो जवान शहीद और दो जवान घायल हुए हैं। आतंकवाद अब जम्मू में फैलने लगा है, जो इतिहास में कभी नहीं हुआ था। शायद, इसी को प्रधानमंत्री मोदी नया जम्मू-कश्मीर कह रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा, जिन्होंने स्टेटहुड छीना है, वो अब स्टेटहुड देने की बात कर रहे हैं। इन्होंने पूरे देश में जम्मू-कश्मीर को बेरोजगारी में नंबर दो पर लाया है। यहां पर महिलाएं सबसे ज्यादा बेरोजगार हैं, ठेकेदारी व्यवस्था लाई गई है। यहां के हर बड़े डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार की भरमार है।

उन्होंने कहा, पीएम मोदी के दौरे से यहां पर कोई फर्क नहीं पड़ता। जम्मू-कश्मीर के अंदर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एलायंस मजबूत है। लगातार जनता के मुद्दे उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी जम्मू-कश्मीर में चर्चा का विषय विकास, रोजगार और महिलाओं के हितों पर काम होना चाहिए। विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के मुद्दों पर होना चाहिए, ना कि जनता से झूठ बोलकर चुनाव लड़ा जाना चाहिए।

भाजपा सरकार ने कहा था कि नोटबंदी और अनुच्‍छेद 370 हट जाने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं। ये लोग यहां पर चुनाव ही नहीं करा रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले यहां पर चुनाव हो रहे हैं। आगामी नतीजे बता देंगे कि जम्मू-कश्मीर की जनता क्या चाहती है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर भी पार्टियों को घेरा।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

E-Magazine