29 सितंबर को बेंगलुरु में बीसीसीआई एजीएम: रिपोर्ट


नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 29 सितंबर को बेंगलुरु में होगी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में हाई परफॉरमेंस सेंटर के उद्घाटन के साथ होने वाली एजीएम के लिए गुरुवार को राज्य संघों को नोटिस भेजे गए।

इसमें आगे दावा किया गया है कि पिछले महीने जय शाह की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध नियुक्ति के बाद 1 दिसंबर से खाली होने वाले सचिव के पद के लिए कोई चुनाव नहीं होगा।

रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि बीसीसीआई नए सचिव का चुनाव करने के लिए विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाएगा।

–आईएएनएस

एएमजे


Show More
Back to top button