हम चुप नहीं रहेंगे, हमास से हिसाब चुकता करेंगे : नेतन्याहू


यरूशलम, 1 सितंबर (आईएएनएस)। गाजा पट्टी में छह बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर संभावित युद्धविराम समझौते को विफल करने का आरोप लगाया है।

एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने बातचीत से इनकार करने के लिए आतंकवादी समूह की निंदा की और उन्हें जवाबदेह ठहराने की बात कही।

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बंधकों को छुड़ाने के प्रयासों के लिए इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) और शिन बेट सुरक्षा सेवा की प्रशंसा की।

नेतन्याहू ने पोस्ट में लिखा, “जिसने भी हमारे लोगों की हत्या की है, हम कोई समझौता नहीं चाहते।”

उन्होंने आगे कहा, “हम उन्हें खोजकर लाएंगे और उनसे हिसाब लेंगे।”

इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, “हम आराम नहीं करेंगे और चुप भी नहीं रहेंगे। हम तुम्हारा पीछा करेंगे, तुम्हें पकड़ेंगे और हिसाब चुकता करेंगे।”

नेतन्याहू ने बंधक बनाए गए शेष लोगों को मुक्त करने की इजरायल की प्रतिबद्धता दोहराई तथा “वास्तविक वार्ता” में शामिल होने से लगातार इनकार करने के लिए समूह की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि इजरायल ने अमेरिका के समर्थन से 27 मई 2023 को बंधकों की रिहाई के समझौते पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन हमास ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

16 अगस्त को एक सौदे को भी समूह ने ठुकरा दिया।

इससे पहले रविवार को आईडीएफ ने गाजा के राफा में एक सुरंग से दो महिलाओं सहित छह बंधकों के शव बरामद होने की घोषणा की थी।

इजरायली विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीड़ितों की पहचान हर्श गोल्डबर्ग, ईडन येरुशालमी, कार्मेल गाट, अल्मोग सारूसी, एलेक्स लुब्नोव और ओरी डैनिनो के रूप में हुई है।

शवों के मिलने के बाद पूरे इजरायल में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। आईडीएफ के अनुसार, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है क्योंकि हमास ने अभी भी 101 लोगों को बंधक बना रखा है।

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button