दो-तीन साल में डीपीएल के खिलाड़ी टीम इंडिया से खेलते दिखाई देंगे : डीडीसीए संयुक्त सचिव रंजन मनचंदा

दो-तीन साल में डीपीएल के खिलाड़ी टीम इंडिया से खेलते दिखाई देंगे : डीडीसीए संयुक्त सचिव रंजन मनचंदा

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली में इस समय अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) खेली जा रही है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव रंजन मनचंदा ने कहा कि यह लीग युवाओं के लिए बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। इस लीग में खेलने वाले लड़के न केवल आईपीएल, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी चुने जाएंगे।

रंजन मनचंदा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “किसी को उम्मीद नहीं थी कि बच्चों के लिए ऐसा टूर्नामेंट होगा। यह युवाओं के लिए बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। युवा प्रतिभाएं निकलकर सामने आ रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि युवाओं को क्रिकेट में ज्यादा मौका और स्वस्थ प्रतियोगिता देखने के लिए मिलेगी। उनके लिए आर्थिक सुरक्षा भी बढ़ेगी। आने वाले साल में इन्हीं में से 8-10 लड़के आईपीएल में चुने जाएंगे और आने वाले दो-तीन सालों में इनमें से 4-5 बच्चे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी चुने जाएंगे।”

उन्होंने डीडीसीए में हुए काम पर बात करते हुए कहा, “हमने लीग के लिए मात्र 45-47 दिनों में सभी तैयारियां की। इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हम भारत में सर्वश्रेष्ठ में एक हैं। इसलिए हम चाहते हैं हमें अच्छे मैच मिले। जिससे यहां बच्चों को बहुत मदद मिलेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि, डीपीएल के जरिए खिलाड़ी अपने हुनर को तराश रहे हैं। इन लड़कों ने शुरुआती 1-2 मैचों के बाद ही जान लिया था कि यह कितना बड़ा प्लेटफॉर्म है। इतनी सारी पब्लिक के बीच खेलना, बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना और मैच प्रति मैच सीखना, इससे इन युवाओं का प्रदर्शन बहुत निखर रहा है। 17 साल के खिलाड़ी मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे हैं। एक बड़े खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना बहुत बड़ी बात होती है। बहुत खिलाड़ी निकलकर आ रहे हैं। आगे आपको बहुत प्रतिभाएं दिखाई देंगी।

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले दिल्ली के युवा क्रिकेट यश ढुल भी डीपीएल का हिस्सा हैं। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “डीपीएल में एक खिलाड़ी के लिए बहुत कुछ है। प्रतिभाओं को खोजने वाले लोग खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिए आ रहे हैं। यह परफॉर्म करने का मंच है। यह टीवी पर आ रहा है जिसको सब देख रहे हैं।”

अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए यश ढुल ने कहा कि प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इसके लिए मानसिक तैयारी बहुत अहम है। मैंने पहले भी प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव से उभरते हुए वापसी की है। मैं अब भी अपने प्रदर्शन को लेकर सकारात्मक हूं और अपना 100 प्रतिशत दूंगा।

–आईएएनएस

एएस

E-Magazine