बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। सशस्त्र पुलिस बल का चार दिवसीय “ग्रेट वॉल-2024” आतंकवाद विरोधी अंतर्राष्ट्रीय मंच 27 अगस्त को सुबह चीनी पीपुल्स सशस्त्र पुलिस बल की विशेष पुलिस अकादमी में उद्घाटित हुआ।
इस मंच का प्रमुख मुद्दा “मानव रहित आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन” है। उद्घाटन समारोह में सशस्त्र पुलिस बल के जनरल कमांडर वांग छुननिंग ने मुख्य भाषण दिया। उन्होंने मानव जाति के साझा भविष्य, समुदाय के निर्माण की अवधारणा और तीन प्रमुख वैश्विक पहलों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने आतंकवाद को रोकने और उससे निपटने के लिए चार सूत्रीय सुझाव पेश किये, जिसे मंच में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों द्वारा व्यापक समर्थन मिला।
इस मंच ने भाग लेने वाले देशों की संख्या और प्रतिनिधिमंडलों के स्तर के मामले में पिछले मंचों की तुलना में प्रगति हुई है। 50 से अधिक विदेशी समान बलों के 170 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों और 150 से अधिक चीनी प्रतिनिधियों ने इस में भाग लिया।
ध्यान रहे, सशस्त्र पुलिस बल देश के आतंकवाद विरोध और स्थिरता बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण बल है। “ग्रेट वॉल” अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी मंच 2016 में पहली बार आयोजित होने के बाद से चार बार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/