गाजा संघर्ष के दौरान इजराइल को 50 हजार टन से अधिक सैन्य उपकरण व गोला-बारूद म‍िला

गाजा संघर्ष के दौरान इजराइल को 50 हजार टन से अधिक सैन्य उपकरण व गोला-बारूद म‍िला

जेरूसलम, 26 अगस्त (आईएएनएस)। इजराइली रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गाजा में सैन्य अभियान शुरू होने के बाद देश को 50 हजार टन से अधिक सैन्य उपकरण और गोला-बारूद प्राप्त हुआ है।

मंत्रालय ने कहा, “इनमें बख्तरबंद वाहन, युद्ध सामग्री, गोला-बारूद, व्यक्तिगत सुरक्षा और चिकित्सा उपकरण शामिल हैं।”

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी और इजराइल-लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रहे युद्ध के दौरान इन सैन्‍य उपकरणों व गोला बारूदों का इस्‍तेमाल क‍िया गया।

मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि हथियार किन देशों से खरीदे गए थे, हालांकि इजरायली सरकार के अधिकारियों ने पहले कहा था कि अधिकांश हथियार और गोला-बारूद संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप से खरीदे गए थे।

प‍िछले साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइली सीमा पर हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला किया। हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 बंधक बना लिया गया।

गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा पट्टी पर चल रहे इजराइली हमलों में 40,400 से अध‍िक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

E-Magazine