फिल्म “युध्रा” में दमदार भूमिका में दिखेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी, 20 सितंबर को होगी रिलीज


नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। गली ब्वॉय फेम बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘युध्रा’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘युध्रा’ की रिलीज की तारीख 20 सितंबर तय की गई है। उन्होंने इसकी घोषणा सोशल प्लेटफॉर्म पर की। कैप्शन लिखा- “गुस्से का एक नया नाम”।

सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक और उसकी रिलीज डेट शेयर की। तस्वीर में सिद्धांत खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं और उनकी सफेद शर्ट भी खून से सनी है। यही नहीं, उनके एक हाथ में लॉलीपॉप और दूसरे हाथ में बंदूक दिखाई दे रही है।

उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- “गुस्से का एक नया नाम है। युध्रा 20 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है।”

इस फिल्म को डायरेक्ट रवि उदयवार ने किया है और इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। सिद्धांत के साथ फिल्म में मालविका मोहनन, गजराज राव, राम कपूर और राघव जुयाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी ने 2016 में आई ‘लाइफ सही है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे 2017 में आई वेब सीरीज़ ‘इनसाइड एज’ में नजर आए थे। इस वेब सीरीज में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, तनुज विरवानी, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता और अन्य भी हैं।

हालांकि, उन्हें पहचान 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ से मिली। इसमें उन्होंने एमसी शेर का किरदार निभाया था। इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है, जबकि रीमा कागती ने लिखा था। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी।

सिद्धांत ने ‘बंटी और बबली 2’, ‘गहराइयां’, ‘फोन भूत’ जैसी फिल्में भी की हैं। अभिनेता जल्द ही ‘धड़क 2’ में भी नजर आएंगे।

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Show More
Back to top button