फतेहाबाद पहुंचे किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी

फतेहाबाद पहुंचे किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी

फतेहाबाद, 9 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी शुक्रवार को फतेहाबाद पहुंचे। उन्होंने फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, “हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसान, दुकानदार और कमेरे वर्ग की आवाज उठाने के लिए उनके द्वारा संयुक्त संघर्ष पार्टी का गठन किया गया है।”

उन्होंने कहा, “उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेगी। बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर उनके द्वारा किसी भी अन्य दल के साथ गठबंधन किया जा सकता है। कई सीटों पर उनके द्वारा उम्मीदवार उतारे जाएंगे ,ताकि लोगों की आवाज को उठाया जा सके।”

गुरनाम सिंह चढूनी ने पिछले दिनों खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भी सरकार को चेतावनी दी और कहा कि फतेहाबाद में खराब हुई फसलों का मुआवजा सरकार जल्द जारी करें, नहीं तो उन्हें धरना देने पर मजबूर होना पड़ेगा।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

E-Magazine