स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा 'आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा 'आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को जुलाई 2024 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों के अलावा के साथ-साथ श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापत्थु को भी इस पुरस्कार के लिए नामांकन मिला है।

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज और भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने जुलाई में टी20 में 139.28 की स्ट्राइक रेट और 68.25 की औसत से 273 रन बनाए हैं। उन्होंने जून 2024 में आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार भी जीता था।

मंधाना ने जुलाई में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जिसकी शुरुआत चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ 149 रन की पारी से हुई। उन्होंने शेफाली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 292 रन जोड़े, जो महिला टेस्ट में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो पारियों में 100 रन बनाए, जिसमें अंतिम टी20 में नाबाद 54 रन शामिल हैं। यह मैच भारत ने 10 विकेट से जीता और सीरीज बराबर की।

महिला एशिया कप में, स्मृति ने 173 रन बनाए और फाइनल में 47 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रही थीं।

दूसरी ओर, शेफाली ने जुलाई 2024 में 229 टेस्ट रन और 245 टी20 रन बनाए हैं। वह एकमात्र टेस्ट में स्मृति के साथ अपनी शानदार ओपनिंग साझेदारी के दौरान सुर्खियों में रहीं। शेफाली, दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज के बाद दोहरा शतक लगाने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला बनीं। उन्होंने सिर्फ 194 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जो महिला टेस्ट में बनाया गया सबसे तेज दोहरा शतक है।

इसके अलावा, शेफाली महिला एशिया कप में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बनीं। उन्होंने 140.84 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों पर 40 रन की तेज पारी और नेपाल के खिलाफ 48 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से करियर की सर्वश्रेष्ठ 81 रन की पारी शामिल है।

इसके अलावा, बाएं हाथ की बल्लेबाज श्रीलंकाई कप्तान ने भी पिछले महीने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने घरेलू धरती पर महिला एशिया कप में श्रीलंका को यादगार जीत दिलाई। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान 101.33 की औसत और 146.85 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शनों में मलेशिया के खिलाफ नाबाद 119 रन और नाकआउट चरणों में दो महत्वपूर्ण अर्धशतक शामिल हैं।

–आईएएनएस

एएमजे/एएस

E-Magazine