अभिनेता अल्लू अर्जुन ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए की 25 लाख रुपये देने की घोषणा


मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस) तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने वायनाड में हुए भूस्खलन के पीड़ितों की मदद के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करने का फैसला लिया है। रविवार को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट शेयर किया।

अल्लू अर्जुन ने लिखा, “मैं वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन से बहुत दुखी हूं। केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है और मैं पुनर्वास कार्य का समर्थन करने के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करके अपना योगदान देना चाहता हूं। आपकी सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”

कैप्शन में अभिनेता ने कहा, “केरल के लोगों की सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। 30 जुलाई की सुबह केरल के वायनाड जिले के पुंजरी माटोम, मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला, मेप्पाडी और कुनहोम गांवों में कई भूस्खलन हुए। इन भूस्खलनों के परिणामस्वरूप भारी जनहानि हुई। भारी बारिश के कारण पहाड़ी के ढहने से कीचड़, पानी और पत्थरों का बहाव इलाके में फैल गया।”

बता दें कि अब तक वायनाड में 361 लोगों की मौत, 273 से ज्यादा लोगों के घायल होने और 206 लोगों के लापता होने के साथ, यह भूस्खलन केरल के इतिहास की सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक बन गई है।

भूस्खलन में 80,000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन खिसक गई और मलबा इरुवंजिपुझा नदी के किनारे लगभग 8 किलोमीटर तक बह गया।

इस बीच, अल्लू अर्जुन अपनी आगामी संभावित बॉक्स-ऑफिस फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए कमर कस रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी


Show More
Back to top button