सपा नेता अभय सिंह ने अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दी कड़ी सजा देने की मांग


लखनऊ, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ हुई दुष्कर्म मामले में समाजवादी पार्टी नेता व विधायक अभय सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

अभय सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लिया है। बच्ची के साथ जो हुआ, गलत हुआ। यह निंदनीय कृत्य है। मुख्यमंत्री ने इसे संज्ञान में लिया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, यही हम मांग करते हैं। भविष्य में किसी के साथ ऐसा न हो कि कोई किसी को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ शर्मनाक कृत्य करे। पीड़ित निषाद समाज से व गरीब परिवार से है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिले। कल मैं उनके घर जाऊंगा। उनके शोक में हिस्सा लूंगा।”

बता दें कि अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दो महीने तक दुष्कर्म करता रहा। आरोपी ने नाबालिग को धमकी भी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया, तो उसको मार दिया जाएगा। इस वजह से उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसके पेट में दर्द हुआ, तो उसके परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच में पता चला कि वो गर्भवती है। इसके बाद पीड़ित लड़की ने अपने परिजनों को अपने साथ हुई आपबीती के बारे में बताया।

बीजेपी इस मामले में समाजवादी पार्टी पर हमलावर है। इस संबंध में जब अवधेश प्रसाद से पत्रकारों ने सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, जैसे ही मुझे जानकारी मिलेगी, तो मैं इस पर जरूर टिप्पणी करूंगा।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी


Show More
Back to top button