कोलकाता में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी


मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों अपने प्यारे शहर कोलकाता में छुट्टियों का आनंद ले रहे है।

गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर सिटी ऑफ जॉय के पार्क स्ट्रीट से एक तस्वीर शेयर की।

उन्‍होंने कैप्शन में लिखा, “हमारे प्यारे शहर कोलकाता के गर्मजोशी भरे दिल से किए गए स्वागत का आनंद ले रहा हूं।”

उन्होंने इस पोस्‍ट को बंगाली गाना ‘तोमाके चाय’ से जोड़ा, जिसका मतलब है ‘मैं तुम्हे चाहता/चाहती हूं’, इस गाने को गायक अरिजीत सिंह ने गाया है।

देबिना ने भी कोलकाता में अपनी छुट्टियों की झलक शेयर की। उन्होंने अपने चाचा के घर के पास स्थित एक तालाब को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया।

इसके बाद उन्होंने अपने चाचा के घर की छत से एक और वीडियो शेयर किया।

उन्‍होंने लिखा, “यह थोड़ा और उत्तर की ओर है। एक अवास्तविक एहसास हो रहा है क्योंकि मैं अपनी बेटियों के साथ पहले की तरह समय बिता रही हूंं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह एहसास बहुत अच्छा है।”

देबिना और गुरमीत ने 2009 के टेलीविजन महाकाव्य “रामायण” में राम और सीता के रूप में अभिनय करने के बाद लोकप्रियता हासिल की, जिसके बाद वह शादी के बंधन में बंध गए।

इस जोड़े की पहली बेटी अप्रैल 2022 में और दूसरी नवंबर 2022 में पैदा हुई।

2009 में गुरमीत पहली बार टेलीविजन सीरीज रामायण में राम के अपने किरदार के लिए मशहूर हुए। इसमें उनके साथ उनकी पत्‍नी देबिना बनर्जी देवी सीता की भूमिका निभा रही थींं। कपल रियलिटी शो ‘पति पत्नी और वो’ में भी भाग ले चुके हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/केआर


Show More
Back to top button