मंत्री धर्मपाल सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- भाजपा जाति के नाम पर राजनीति नहीं करती है

मंत्री धर्मपाल सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- भाजपा जाति के नाम पर राजनीति नहीं करती है

लखनऊ, 31 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने जाति के नाम पर राजनीति करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस जाति के नाम पर राजनीति करती है। हम ऐसा नहीं करते। हमारी पार्टी के लिए जाति-धर्म नहीं, बल्कि लोगों का हित सर्वोपरि रहा है, और आगे भी रहेगा। आज तक जिन लोगों ने भी जाति के नाम पर राजनीति की, वह अब समाप्त हो गए।

मालूम हो कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में जातिगत जनगणना कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि समाज की मौजूदा स्थिति को आंकड़े के रूप में सामने लाने के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है, लेकिन भाजपा इसका विरोध कर रही है।

इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जिनकी जाति का पता नहीं है, वह जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं। उनके इस बयान पर राहुल ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ”भाजपा नेता ने ऐसा कहकर मेरा अपमान किया है, लेकिन मैं उनसे माफी की मांग नहीं करूंगा और वैसे भी मुझे उनकी माफी नहीं चाहिए।”

इस घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच जाति को लेकर घमासान तेज हो गया है। बुधवार को भी दोनों पार्टी के नेता जाति को लेकर एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखे गए।

इसी पर धर्मपाल सिंह ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “भारतीय जनता पार्टी जाति, धर्म और लिंग, इन सबसे ऊपर उठकर राजनीति करती है। रही बात जाति की, तो हम इसका विरोध नहीं करते हैं, लेकिन हमारी पार्टी जाति के नाम पर राजनीति नहीं करती है। आज तक जिन-जिन दलों ने भी जाति के नाम पर राजनीति की, वे सभी समाप्त हो गए।”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने जाति के नाम पर खूब राजनीति की, आज उसकी दुर्गति किसी से छुपी नहीं है। बसपा ने जाति के नाम पर राजनीति की, आज वह खत्म होने के कगार पर है, लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी जाति के नाम पर राजनीति नहीं करती है।”

–आईएएनएस

एसएचके/एएस

E-Magazine