एडलवाइज म्यूचुअल फंड ने 1,800 करोड़ रुपये एनएफओ के जरिए जुटाए

एडलवाइज म्यूचुअल फंड ने 1,800 करोड़ रुपये एनएफओ के जरिए जुटाए

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। एडलवाइज म्यूचुअल फंड ने गुरुवार को ऐलान किया कि उसने नए बिजनेस साइकिल फंड के एनएफओ के जरिए 1,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) की ओर से बताया गया कि एडलवाइज बिजनेस साइकिल फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो कि 9 जुलाई से लेकर 23 जुलाई के बीच खुला था। इस दौरान फंड को 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यू के 90,000 आवेदन मिले।

एडलवाइज म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता का कहना है कि एडलवाइज बिजनेस साइकिल फंड के एनएफओ को शानदार प्रतिक्रिया मिलने से मुझे खुशी है। हम अपने सभी डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स और एडलवाइज ब्रांड पर विश्वास जताने के लिए हम निवेशकों को धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यह सभी पक्षकारों के हम पर विश्वास और निवेश रणनीति बनाने में 15 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड की पुष्टि करता है।

एडलवाइज बिजनेस साइकिल फंड द्वारा सभी सेक्टर और मार्केट कैप की कंपनियों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि फंड की ओर से फैक्टर इन्वेस्टिंग एप्रोच की मदद से तीन बास्केट बनाई जाएगी, जो कि क्वालिटी, ग्रोथ और वैल्यू स्टॉक्स का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इन तीनों बास्केट में विविधता को महत्व दिया जाएगा। इस फंड में अधिक मूमेंटम वाले स्टॉक का चयन किया जाएगा। इसका पोर्टफोलियो 50 से 60 शेयरों का होगा।

इस ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम का आधार बिजनेस साइकिल निवेश थीम है। यह प्रोडक्ट उन निवेशकों के लिए अच्छा है, जो लंबी अवधि में निवेश के जरिए अपनी पूंजी को बढ़ाना चाहते हैं।

गुप्ता ने आगे कहा कि म्यूचुअल फंड से इंडेक्सेशन का फायदा हटाया जा चुका है।

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

E-Magazine