हरियाणा में बारिश होने से किसानों में खुशी की लहर


नूह, 24 जुलाई(आईएएनएस)। मौसम में आए बदलाव के चलते हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई। मानसून की जोरदार बारिश से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस बारे में हरियाणा के कई किसानों ने आईएएनएस से बात की।

किसान तौफीक ने बताया कि बारिश फसलों के लिए बहुत अच्छी रही है। इससे किसानों में खुशी है। धान, बाजरा और ज्वार की खेती के लिए यह बारिश बहुत फायदेमंद होगी।

मुकीम ने बताया कि बारिश से गर्मी से राहत मिली है। इससे फसलों को काफी फायदा होगा। अब ठंडी हवाएं चल रही हैं और पेड़-पौधों को भी इस बारिश से काफी राहत मिलेगी।

फारूक खान ने कहा कि इससे फसलों को काफी राहत मिलेगी। ज्वार और बाजरे की जो फसलें बोई गई हैं, उन्हें बारिश न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और अब जब बारिश हो गई है, तो इन फसलों को कुछ राहत मिलेगी। पिछले एक हफ्ते से काफी गर्मी पड़ रही है, बारिश होने से लोगों को कुछ राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा, “हमारे गांव में जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। बारिश हो गई है, अब जलस्तर बढ़ेगा और पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।”

–आईएएनएस

आरके/एबीएम


Show More
Back to top button