भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार, मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी


मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट कारोबार कर रहा है। बाजार के ज्यादातर सूचकांक एक सीमित दायरे में बने हुए हैं। सुबह 9:29 तक सेंसेक्स 45 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 80,384 और निफ्टी 22 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 24,456 पर था।

व्यापक स्तर पर बाजार में खरीदारी बनी हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1708 शेयर हरे निशान में और 410 शेयर लाल निशान में हैं। छोटे और मझोले शेयरों में तेजी बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 349 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,634 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 196 अंक या 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,596 पर बना हुआ है।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और पीएसयू इंडेक्स हरे निशान में हैं। वहीं, ऑटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में हैं। सेंसेक्स पैक में आईटीसी, टाइटन, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, विप्रो, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स हैं। एचयूएल, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और एमएंडएम टॉप लूजर्स हैं।

बाजार के जानकारों का कहना है कि बजट में शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। वहीं, गोल्ड और रियल एस्टेट में इंडेक्सेशन हटाया गया है। इससे इक्विटी अधिक बड़ी एसेट क्लास बनेगी। निवेशकों को अच्छे शेयरों पर फोकस करना चाहिए। एफएमसीजी सेक्टर अच्छा लग रहा है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, हांगकांग, जकार्ता, बैंकॉक और सोल लाल निशान में हैं। केवल शंघाई के बाजार में तेजी है। अमेरिकी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

–आईएएनएस

एबीएस/केआर


Show More
Back to top button