नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज चार्ली कैसल ने सोमवार को अपने डेब्यू मैच में ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया। चार्ली कैसल ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के एक मैच में ओमान के खिलाफ 5.4 ओवर में 21 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कैसल को टीम में एक अन्य तेज गेंदबाज क्रिस सोल की जगह पर लिया गया था। क्रिस सोल व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं थे। कैसल ने अपनी पहली ही गेंद पर पूर्व ओमान कप्तान जीशान मसूद को एलबीडब्ल्यू आउट कर धमाकेदार शुरुआत की। अपनी दूसरी गेंद पर उन्होंने अयान खान को बोल्ड कर दिया। यह पहला मौका था, जब किसी गेंदबाज ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली दो गेंदों पर दो विकेट लिए हो।
कैसल का शानदार डेब्यू जारी रहा और उन्होंने 18वें ओवर में महरान खान को आउट कर पांच विकेट पूरे किए। इसी के साथ वह उन चुनिंदा 15 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने एकदिवसीय डेब्यू पर पांच विकेट लिए हैं।
लेकिन कैसल की गेंदबाजी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने ओमान के निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी जल्द आउट कर दिया, और अपने पहले वनडे मैच में 21 रन देकर 7 विकेट चटकाए। यह एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा के नाम था, जिन्होंने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच पर 6 विकेट लिए थे। रबाडा ने तब 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
कैसल अब एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन की सूची में सातवें स्थान पर हैं। ओमान की पूरी टीम 21.4 ओवर में 91 रन पर सिमट गई। ओमान की ओर से प्रतीक अठावले ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, और उनके अलावा केवल दो ही बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ। स्कॉटलैंड की टीम ने यह लक्ष्य 8 विकेट और 196 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।
–आईएएनएस
एएस/