चीन ने 35 करोड़ युआन का फंड आवंटित किया


बीजिंग, 21 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग से पता चला कि चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग ने हनान, शैनशी और सछ्वान समेत तीन प्रांतों में भारी बारिश और बाढ़ के बाद आपातकालीन वसूली का समर्थन करने के लिए केंद्रीय बजट के भीतर तत्काल 35 करोड़ युआन का फंड आवंटित किया है।

इनका प्रमुख प्रयोग जल संरक्षण और आपदा क्षेत्रों में बाढ़ नियंत्रण, स्कूलों और अस्पतालों जैसे क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा सुविधाओं की आपातकालीन बहाली और निर्माण में किया जाएगा। ताकि सामान्य उत्पादन और जीवन की व्यवस्था की बहाली जल्दी हो सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button