'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा' देखकर मेरा दिल दहल गया: माया कोडनानी

'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा' देखकर मेरा दिल दहल गया: माया कोडनानी

मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ की हाल ही में स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इसमें पूर्व भाजपा विधायक माया कोडनानी शामिल हुईं।

ये स्क्रीनिंग अहमदाबाद और गोधरा में आयोजित की गई। फिल्म के दौरान दर्शक सीन को देख भावुक हो गए।

मीडिया से बात करते हुए माया ने कहा. “फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ देखने के बाद मैं निःशब्द हूं। जनता को सच्चाई से रूबरू कराना जरूरी है। गोधरा दंगे का भ्रमजाल बुना गया। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर 59 लोगों की मौत हो गई थी, इन 59 लोगों को ट्रेन के अंदर किसने जिंदा जलाया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई। इस फिल्म में वह सीक्वेंस देखने के बाद मेरा दिल दहल गया।”

उन्होंने कहा, “इस फिल्म ने गोधरा मामले के बारे में सच्चाई को सामने रखने का प्रयास किया गया है, जो काफी सराहनीय है। गोधरा मामले के लिए भाजपा को दोषी ठहराने के पीछे की सच्चाई फिल्म में दिखाई गई है।”

निर्माता बी.जे. पुरोहित ने घोषणा की है कि फिल्म की कमाई का 10 प्रतिशत गोधरा ट्रेन हत्याकांड में मारे गए 59 लोगों के परिवारों को दिया जाएगा। निर्देशक एम.के. शिवाक्ष समेत फिल्म के कलाकार और क्रू ने गोधरा पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की थी।

‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ कई स्टेज और टेस्ट से होकर गुजरी, जिसके चलते प्रोड्यूसर्स को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। फिल्म को सेंसर की मंजूरी मिल गई है।

यह फिल्म 19 जुलाई को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

–आईएएनएस

पीके/केआर

E-Magazine