चीन में हेपेटाइटिस बी और संबंधित कैंसर के मामलों में गिरावट


बीजिंग, 14 जुलाई (आईएएनएस)। चीन में हेपेटाइटिस बी और संबंधित हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा के आयु- मानकीकृत मामले साल दर साल घट रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार चीन के हेपेटाइटिस बी की रोकथाम और नियंत्रण कार्य में हाल के वर्षों में सकारात्मक प्रगति हासिल हुई है।

यह जानकारी हेपेटाइटिस बी के उन्मूलन में तेजी लाने पर शैक्षणिक सम्मेलन-2024 से मिली।

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप निदेशक और चीनी निवारक चिकित्सा संघ के अध्यक्ष ली पिन ने कहा कि हेपेटाइटिस बी सबसे अधिक वैश्विक बीमारी बोझ वाले संक्रामक रोगों में से एक है और चीन के सामने एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा भी है।

2016 में विश्व स्वास्थ्य सभा ने 2030 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में वायरल हेपेटाइटिस को खत्म करने का लक्ष्य प्रस्तावित किया था।

चीन ने हेपेटाइटिस बी वैक्सीन टीकाकरण कवरेज, नए हेपेटाइटिस बी वायरस संक्रमण के नियंत्रण और हेपेटाइटिस बी से संबंधित हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा की रोकथाम और नियंत्रण में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।

चीन इंजीनियरिंग अकादमी के सदस्य ज्वांग ह्वी ने कहा कि अगला कदम हेपेटाइटिस बी के निदान और उपचार दरों में सुधार जारी रखना है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button