चीनी राजदूत ने डॉक्टर कोटनिस के स्मारक की यात्रा की

चीनी राजदूत ने डॉक्टर कोटनिस के स्मारक की यात्रा की

बीजिंग, 12 जुलाई (आईएएनएस)। भारत स्थित चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित डॉक्टर कोटनिस के स्मारक की यात्रा की। शू फेइहोंग ने डॉक्टर कोटनिस की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की और स्मारक की प्रदर्शनी देखी। उन्होंने कोटनिस के संबंधियों के साथ स्नेहपूर्ण बात की।

इसके बाद उन्होंने सोलापुर के कैंप नंबर 1 स्कूल जाकर डॉक्टर कोटनिस की एक कांस्य प्रतिमा के अनावरण समारोह में भाग लिया।

शू ने भाषण देते हुए कहा कि 86 साल के पहले डॉक्टर कोटनिस चीनी जनता के सबसे कठिन समय में चीन गये। उन्होंने चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध का समर्थन किया और अपना जीवन तथा प्यार चीन को दिया। हम हमेशा उनकी याद करेंगे।

उन्होंने कहा कि महज चीन और भारत के युवाओं का पारस्परिक समझ और आवाजाही बढ़ाने से ही चीन भारत मित्रता की बीज गहराई से जमेगी और खिलेगी। विश्वास है कि चीन भारत संबंध निश्चय ही स्वस्थ व स्थिर रास्ते पर आगे बढ़ सकेंगे।

समारोह में स्थित भारतीय दोस्तों ने कहा कि डॉक्टर कोटनिस भारतीय जनता के श्रेष्ठ पुत्र हैं और भारत चीन मित्रता के महत्वपूर्ण प्रतीक भी हैं। वे डॉक्टर कोटनिस की भावना संभालकर भारत-चीन संबंध का विकास बढ़ाने को तैयार हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine