वांग यी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल को बधाई दी


बीजिंग, 10 जुलाई (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी विदेश मंत्री और चीन-भारत सीमा मुद्दे पर चीन के विशेष प्रतिनिधि वांग यी ने अजीत डोभाल को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और चीन-भारत सीमा मुद्दे पर भारत के विशेष प्रतिनिधि रूप में उनकी पुनः नियुक्ति पर बधाई देने के लिए एक संदेश भेजा।

वांग यी ने कहा कि चीन और भारत दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले विकासशील देश और उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं। दोनों देशों के बीच संबंध द्विपक्षीय दायरे से परे हैं और इनका वैश्विक महत्व तेजी से बढ़ रहा है। मैं दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, प्रासंगिक सीमा मुद्दों को ठीक से संभालने और सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शांति बनाए रखने के लिए अजीत डोभाल के साथ काम करने को तैयार हूं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button