बोलीविया में तख्तापलट की कोशिश में शामिल 30 से ज्यादा संदिग्ध जांच के दायरे में


ला पाज, 3 जुलाई (आईएएनएस)। बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्से के खिलाफ 26 जून को हुए असफल तख्तापलट की कोशिश में शामिल 30 से ज्यादा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच चल रही है।

प्रासीक्यूटर फ्रैंकलिन एल्बोर्ता ने पत्रकारों से कहा, “हमें यह बात समझनी चाहिए कि यह एक जटिल मामला है। 30 से ज्यादा लोग पहले से ही औपचारिक रूप से जांच के दायरे में हैं।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में से एक व्लादिमीर लूपा सलामांका है। वह सशस्त्र बलों के एक विशिष्ट समूह एफ10 का कमांडर है।

व्लादिमीर लूपा सलामांका को ला पाज में अभियोजकों (प्रासीक्यूटर्स) के सामने गवाही देनी है।

जिनके खिलाफ जांच चल रही है उनमें पूर्व सेना कमांडर और तख्तापलट नेता जनरल जुआन जोस जुनिगा, पूर्व नौसेना कमांडर जुआन अर्नेज़ और पूर्व वायु सेना कमांडर मार्सेलो जेगर्रा शामिल हैं।

बता दें कि दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में पिछले दिनों तख्तापलट की कोशिश की गई थी जिसमें बोलिवियाई सशस्त्र बलों के बख्तरबंद वाहन और सैनिकों ने ला पाज़ में राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश की।

बोलिवियाई पुलिस ने विद्रोही सैन्य कमांडर जनरल जुआन जोस ज़ुनिगा को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने तख्तापलट की कोशिश का नेतृत्व किया था।

बोलिवियाई राष्ट्रपति लुइस आर्से ने तख्तापलट की कोशिश की निंदा की और नागरिकों से लोकतंत्र की रक्षा करने और संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने एक नए सेना कमांडर के नाम की घोषणा की।

बोलीविया के विभिन्न भागों में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा के लिए राष्ट्रपति के आह्वान में शामिल होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रदर्शन किया।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी


Show More
Back to top button