तेलंगाना में ग्लास फैक्ट्री में विस्फोट, तीन मजदूरों की मौत

तेलंगाना में ग्लास फैक्ट्री में विस्फोट, तीन मजदूरों की मौत

हैदराबाद, 28 जून (आईएएनएस)। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में शुक्रवार को एक फैक्ट्री विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि शादनगर कस्बे के बाहरी इलाके में स्थित ग्लास फैक्ट्री में यह विस्फोट हुआ है।

अधिकारियों के अनुसार, फैक्ट्री में कंप्रेसर में विस्फोट हो गया। इसके कारण आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित मजदूर ओडिशा, उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी हैं।

इस बीच, दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को घायलों के लिए सही उपचार सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने कलेक्टर और राजस्व, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों से बचाव और राहत कार्य तेज करने को कहा है।

–आईएएनएस

एफजेड/सीबीटी

E-Magazine