महाराष्ट्र विधानसभा सत्र : महा विकास अघाड़ी ने लगाए 'सरकार हाय हाय' के नारे


मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी ने विधानसभा के आखिरी सत्र के पहले दिन महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी वाले एमवीए विधायक पोस्टर और बैनर लेकर सदन के बाहर एकत्र हुए। उन्होंने शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सत्तारूढ़ महायुति सरकार को निशाना बनाते हुए नारेबाजी की।

विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार (विधानसभा) और अंबादास दानवे (परिषद) तथा एमवीए के अधिकांश विधायकों ने किसानों को तत्काल राहत देने के लिए पूर्ण ऋण माफी, किसानों को भोजन, पानी और चारे का प्रावधान के साथ मानसून की कमी के कारण सूखे जैसी स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाने की जोरदार मांग की।

उन्होंने ‘सरकार हाय हाय, मंत्री सुखी, किसान दुखी’ आदि नारे लगाए और महायुति की आलोचना करते हुए कहा कि जब तक किसानों का पूरा कर्ज माफ नहीं हो जाता, वे चैन से नहीं बैठेंगे।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अपने शानदार प्रदर्शन से एमवीए सहयोगियों ने संयुक्त रूप से 48 लोकसभा सीटों में से 31 पर जीत हासिल की। तभी से ही आक्रामक सहयोगियों ने विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है।

इस मुद्दों में पुणे पोर्श कार दुर्घटना के बाद बिगड़ती कानून-व्यवस्था, ड्रग्स रेव पार्टी, सीईटी परीक्षा घोटाला, नीट यूजी पेपर लीक का महाराष्ट्र में फैलना और अन्य घोटाले शामिल हैं।

यह वर्तमान 14वीं विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। जिसका कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त होने वाला है। इसी साल राज्य में चुनाव होने की संभावना है, जिससे सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों पक्षों के लिए चिंता बढ़ जाएगी। बता दें कि सभी ने अभी से ही आगामी चुनाव को लेकर कमर कस ली है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button