यातायात नियमों पर योगी सरकार सख्त, नोएडा में 6 हजार वाहनों के कटे चालान


नोएडा, 26 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यातायात नियमों को लेकर सख्त नजर आ रही है। सीएम के निर्देश पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि लगभग 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान अलग-अलग यातायात के अपराधों में लगभग 6 हजार से अधिक वाहनों का चालान किया गया। जिनमें 1,700 हूटर और लाइट पर चालान काटे गए। 400 से अधिक पुलिस स्टीकर वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। 3,700 ऐसे वाहनों के चालान काटे गए, जिस पर अवैध रूप से, भारत सरकार, जिला प्रशासन और जातिसूचक शब्द लिखे थे। शीशे पर लगी काली फिल्म वाली गाड़ियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा 150 वाहनों को सीज किया गया है।

अनिल यादव ने बताया कि इस अभियान के लिए कुल 12 टीमें बनाई गई थी। जो स्थान और समय बदलकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने 4,75,000 रुपए की चालान राशि वसूली। जिसका नतीजा रहा कि कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर शीर्ष स्थान पर है।

–आईएएनएस

एसएम/एबीएम


Show More
Back to top button