अमेरिका के अलास्का में विमान हादसे में दो लोगों की मौत


सैन फ्रांसिस्को, 20 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के अलास्का प्रांत के केनाई प्रायद्वीप में क्रिसेंट लेक में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई है।

दो हाइकरों, जिन्होंने मंगलवार दोपहर यह दुर्घटना देखी थी, पेट्रोलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस के जवानों को इसकी सूचना दी।

बचाव दल ने एक हेलीकॉप्टर और एक फ्लोट प्लेन को क्षेत्र में भेजा जिसने झील में मलबा पाया, लेकिन पानी में या किनारे पर किसी के जीवित बचे होने के कोई संकेत नहीं मिले।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि बुधवार को शवों की तलाश जारी थी। पाइपर पीए-18 सुपर क्यूब विमान के क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी, जिसमें दो लोग सवार थे।

पेट्रोलिंग टीम के प्रवक्ता ऑस्टिन मैकडैनियल के अनुसार, विमान मूस पास से रवाना हुआ था और उसी क्षेत्र में उसके वापस आने की उम्मीद थी। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहा है।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button