सोशल मीडिया में चर्चित बुंदेलखंड की बिटिया बिन्नू रानी पहुंची भोपाल, दिग्विजय सिंह से की मुलाकात


भोपाल, 18 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के पहाड़गांव की एक बिटिया बिन्नू रानी का वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ। बुंदेली बोली में दीपा यादव उर्फ बिन्नू रानी के रील और वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिए खूब वायरल होते हैं।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर बिन्नू रानी का वीडियो देखा और बच्ची का आत्मविश्वास देखकर उससे मिलने की इच्छा जाहिर की। बाद में पूर्व सीएम ने बिन्नू रानी से फोन पर बात की और भोपाल आने पर मिलने की बात कही।

दीपा यादव ‘बिन्नू रानी’ छतरपुर के पहाडगांव में बुंदेला परिवार के साथ रहती है। आज जब बिन्नू रानी छतरपुर से भोपाल आई तो सबसे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मिलने उनके भोपाल स्थित आवास पर पहुंची।

दिग्विजय सिंह ने बिन्नू रानी से न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि उसे खूब लाड़-प्यार किया, उसके आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की। दिग्विजय सिंह ने बिन्नू रानी से उसके पसंदीदा व्यंजन पूछे और जो-जो उसने कहे वो सब व्यंजन मंगवाए।

पूर्व सीएम का छोटी सी बिटिया पर उमड़ रहा प्यार देखते ही बन रहा था, उन्होंने अपने हाथों से व्यंजन परोसे और उसका खूब आवभगत किया।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button