जून माह की रातों में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। 17 जून की रात सीजन की सबसे गर्म रात रही। तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बारिश न होने और पश्चिम दिशा से चल रही गर्म हवाओं की वजह से वातावरण में नमी सूख रही है। इसलिए गर्मी में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। जून माह में अब तक 51.1 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी सिर्फ 1.1 मिलीमीटर बारिश ही हो सकी है।
मौसम विभाग द्वारा बार-बार बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। लेकिन चार जून को हल्की बूंदाबांदी ही हो सकी थी। इसके अलावा 23 मई से लगातार पश्चिम दिशा से गर्म हवाएं चल रही हैं। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों की वजह से लोगों का सुकून छिन गया है। दिन में सुबह दस बजे के बाद घर से बाहर निकलते ही लू के थपेड़े लगते हैं। यह स्थिति देर रात 12 बजे तक बनी रहती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश न होने और पछुआ हवाओं के कारण वातावरण में नमी कम हो गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वातावरण में सुबह नमी 39 फीसदी थी, जो शाम को घटकर सिर्फ 17 फीसदी दर्ज की गई।
हवा की गति पश्चिम दिशा से दस से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में .7 डिग्री और अधिकतम तापमान में .6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।
25 मई से अब तक 12 दिन 290 से अधिक रहा न्यूनतम तापमान
अधिकतम ही नहीं, बल्कि न्यूनतम तापमान भी 25 मई से सामान्य से अधिक बना हुआ है। अब तक 12 दिन ऐसे रहे हैं, जब न्यूनतम तापमान 29 डिग्री से अधिक रहा है। इनमें 25 मई को 29.5 डिग्री, 27 मई को 29.8 डिग्री, 28 मई को 30 डिग्री, 29 मई को 29 डिग्री, 30 मई को 32.2 डिग्री, 31 मई को 29 डिग्री, नौ जून को 29.7 डिग्री, 12 जून को 29.5 डिग्री, 13 जून को 30.3, 14 जून को 31 डिग्री, 15 जून को 31.8, 16 जून को 32.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
भीषण गर्मी होने की वजह भी वार्म नाइट है। पिछले सालों में छह से सात वार्म नाइट होती थीं, लेकिन इस बार यह तीन गुना हो गई हैं। 17 फीसदी नमी का मतलब है कि वातावरण एकदम सूखा है। जमीन से लेकर आसमान तक सब सूख गया है। मौसम विभाग का इस बार 15 दिन लू चलने का अनुमान था। अब तो पूरा महीना ही लू में होने का है। 18 जून को भी वार्म नाइट हो सकती है। – डॉ. आरके सिंह, मौसम वैज्ञानिक, पंतनगर विश्वविद्यालय
इन बातों का रखें ख्याल
- जंक फूड न खाएं
- ज्यादा मीठा व ज्यादा नमक वाला भोजन न लें
- डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों से परहेज करें
- घर का बना ताजा खाना खाएं
- फ्रिज में रखा बासी खाना भी परेशानी दे सकता है
- दही, छाछ, सलाद का प्रयोग खूब करें
- दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बाहर न निकलें
- ओआरएस मिले पानी की बोतल साथ रखें