इजराइल ने 2023 में किया हथियारों का रिकॉर्ड निर्यात

इजराइल ने 2023 में किया हथियारों का रिकॉर्ड निर्यात

तेल अवीव, 18 जून (आईएएनएस/डीपीए)। वर्ष 2023 में इजराइल ने हथियारों का रिकॉर्ड निर्यात किया।

इजराइली रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 2023 में इजराइली हथियारों का निर्यात लगभग 12.9 बिलियन डॉलर के बराबर रहा। इजराइल ने लगातार तीसरे साल हथियारों के निर्यात का रिकॉर्ड तोड़ा।

पिछले पांच सालों में इजराइली हथियारों का निर्यात दोगुना हो गया है।

रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, “इजराइल गाजा युद्ध के दौरान भी हथियारों का रिकॉर्ड निर्यात करने में सफल रहा।”

मंत्रालय के अनुसार, 36 प्रतिशत राजस्व मिसाइल और वायु रक्षा प्रणालियों के निर्यात से आया।

लगभग 48 प्रतिशत हथियार निर्यात एशिया-प्रशांत क्षेत्र में, 35 प्रतिशत यूरोप में और नौ प्रतिशत उत्तरी अमेरिका में हुआ। लैटिन अमेरिका और अरब देशों को भी हथियार बेचे गए। जर्मनी ने इजराइल से बहुत लंबी दूरी की मिसाइल रक्षा प्रणाली एरो 3 खरीदी है, जिसकी डिलीवरी 2025 में होनी है।

–आईएएनएस/डीपीए

सीबीटी/

E-Magazine