ऋषिकेश एम्स में भर्ती अपनी मां से मिले सीएम योगी, जाना हालचाल


ऋषिकेश, 16 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में अपनी मां से मुलाकात की। इसकी फोटो सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मां।’

फोटो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री देवी से उनका हालचाल पूछ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम योगी की मां के साथ फोटो वायरल हो रही है। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, सीएम योगी की मां की कई दिनों से तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स लाया गया। इससे पहले सीएम योगी की मां को आंखों में इंफेक्शन की वजह से ऋषिकेश एम्स में एडमिट कराया गया था। वहीं, सीएम योगी एक महीने में दूसरी बार अपनी मां से मिलने एम्स पहुंचे।

मां का हालचाल जानने के बाद सीएम योगी रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में हुए घायलों से भी मिलने पहुंचे।

इसकी फोटो भी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”उत्तराखंड के एम्स, ऋषिकेश में रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना। कुशल चिकित्सकों की देखरेख में सभी घायलों का समुचित उपचार हो रहा है। प्रभु श्रीराम से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”

बता दें कि शनिवार को रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा था। इस भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, 10 से ज्यादा घायल हुए थे।

–आईएएनएस

एसके/एबीएण


Show More
Back to top button