पाकिस्तान में विस्फोट में दो की मौत, चार घायल


इस्लामाबाद, 16 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक आईईडी विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि घटना प्रांत के कुर्रम जिले की है। आम लोगों को ले जा रहा एक वाहन सड़क किनारे लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गया।

घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। उनमें चार की हालत गंभीर है।

विस्फोट में वाहन पूरी तरह नष्ट को गया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

अब तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

और जानकारी की प्रतीक्षा है।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button