फादर्स डे के मौेके पर वरुण धवन ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक


मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। एक्टर वरुण धवन ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई। साथ ही अपने प्यारे दोस्त जॉय की तस्वीर भी शेयर की।

वरुण और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया था।

‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ फेम एक्टर आज फादर्स डे मना रहे हैं। इस मौके पर एक्‍टर ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्‍वीर में वह सफेद कुर्ता पहने हुए अपनी बेटी का नन्हा हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्‍वीर में एक्टर अपने खास दोस्त (पालतू कुत्ते) जॉय का पंजा पकड़े हुए हैं।

पोस्ट पर कैप्शन दिया गया, “हैप्पी फादर्स डे, मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका है बाहर जाकर अपने परिवार के लिए काम करना, इसलिए मैं बस यही करूंगा। एक लड़की का पिता बनकर इससे ज्‍यादा खुशी नहीं हो सकती।”

इस पोस्ट में वरुण का अपनी बेटी के प्रति प्‍यार देखकर फैंस के चेहरे खिल उठे। लोगों ने पोस्‍ट पर जमकर प्यार बरसाया।

एक प्रशंसक ने टिप्पणी करते हुए कहा, “ओह… यह सबसे भाग्यशाली छोटी लड़की है, हमारी छोटी राजकुमारी।”

एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “हम आपके लिए बहुत खुश हैं।”

एक और प्रशंसक ने अपना प्यार जताते हुए कहा, “मैं पहली स्लाइड पर पिघल गया और फिर मैंने स्वाइप किया और अपना आपा खो दिया।”

वरुण और नताशा ने जनवरी 2021 में अलीबाग में शादी की थी।

अभिनय की बात करें तो वरुण आखिरी बार नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘बवाल’ में नजर आए थे, जिसमें जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में थीं। उन्होंने हॉरर कॉमेडी ‘मुंज्या’ में भी कैमियो किया था।

वह अब ‘बेबी जॉन’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जो कलीज द्वारा निर्देशित और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और सान्या मल्होत्रा ​​हैं।

वरुण के आगामी प्रोजेक्‍ट में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ भी शामिल हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button