पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता देने पर फादर वीरेंद्र कुमार ने जताई खुशी


नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आउटरीच सत्र’ में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। इसकी तस्वीरे सामने आने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर के सीआईएन चर्च के फादर वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की है और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया। वह बहुत सम्मानित धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु है। सब उनका सम्मान करते है।

उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि वो भारत आएंगे, वो सिर्फ ईसाई कम्युनिटी के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए आएंगे। हम लोगों को बहुत खुशी है कि पोप भारत आ रहे हैं। पोप के आने से भारत और वेटिकन के संबंध और मधुर होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ और सबका विकास अच्छी बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ईश्वर ने बहुत बड़ा जिम्मेदारी दी है, इसलिए उन्हें अपनी कथनी और करनी में सामानता लानी होगी, इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होगा।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button