यूपी के 13 नवनिर्वाचित MLC कल लेंगे शपथ

लखनऊ: यूपी के 13 नवनिर्वाचित एमएलसी कल शपथ लेंगे। कल 4 बजे तिलक हॉल में शपथ ग्रहण होगा। सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह शपथ दिलाएंगे मुख्यमंत्री योगी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। विधान परिषद की 13 सीटें मई में खाली हुई थीं। विधान परिषद की खाली हुई 13 सीटों पर चुनाव हुआ था। विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए एनडीए (NDA)के 10 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था, जिसमें से 7 प्रत्याशी बीजेपी (BJP)के थे। वहीं, सपा (Samajwadi Party) 3 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारी थी। सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीते। निर्विरोध घोषित हुए प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा बीजेपी हैं। इसके बाद सपा (Samajwadi Party), आरएलडी (RLD), सुभासपा (SBSP) और अपना दल (एस) (Apna Dal (S)) के हैं।

बीजेपी सहित ये प्रत्याशी जीते थे
भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, संतोष सिंह, मोहित बेनीवाल, रामतीरथ सिंघल और धर्मेंद्र सिंह, सुभासपा के प्रत्याशी विच्छेलाल रामजी, रालोद प्रत्याशी योगेश चौधरी और अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रत्याशी आशीष पटेल भाजपा प्रदेश मुख्यालय से नामांकन दाखिल करने विधानमंडल दफ्तर पहुंचे। वहीं, सपा प्रत्याशी बलराम यादव, गुड्डू जमाली और किरणपाल कश्यप ने जीत दर्ज की। यूपी विधान परिषद के लिए 21 मार्च को मतदान हुआ।

Show More
Back to top button