एमएम कीरवानी ने कहा, नीरज पांडे के साथ काम करना घर जैसा लगता है

एमएम कीरवानी ने कहा, नीरज पांडे के साथ काम करना घर जैसा लगता है

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। चार्टबस्टर गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए ऑस्कर विजेता संगीतकार एम.एम. कीरावनी ने बताया कि वह अक्सर आश्चर्य करते थे कि निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के अलावा कोई भी उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका क्यों नहीं देता था।

संगीतकार ने गुरुवार को मुंबई के जुहू इलाके में एक मल्टीप्लेक्स में आगामी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के ट्रेलर लॉन्च में भाग लिया।

उन्होंने अजय देवगन, तब्बू, सई मांजरेकर, जिमी शेरगिल और शांतनु माहेश्वरी के साथ-साथ निर्देशक नीरज पांडे सहित फिल्म की स्टार कास्ट के साथ मीडिया से बातचीत की।

संगीतकार ने कहा: “मैं अक्सर खुद से पूछता था कि महेश भट्ट के अलावा कोई मुझे हिंदी सिनेमा में काम करने का मौका क्यों नहीं दे रहा है। अब मुझे नीरज पांडे ने इस बेहतरीन फिल्म के लिए संगीत तैयार करने का मौका दिया है। नीरज के साथ काम करना घर जैसा लगता है।”

एम. एम. कीरवानी ने हिंदी सिनेमा में कुछ यादगार एल्बम दिए हैं, जिनमें ‘जिस्म’ और ‘क्रिमिनल’ का हिंदी संस्करण शामिल है।

जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत ‘आरआरआर’ से उनका सबसे हालिया ट्रैक ‘नाटू नाटू’ ग्लोबस सेंसेशन बन गया।

1990 के दशक से ही एम.एम. कीरवानी अपने संगीत से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। कीरवानी का फेमस तेलुगु गीत ”थेलुसा मनासा” आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है।

कीरवानी के इस गाने को बाद में हिंदी ”तुम मिले” से नई पहचान मिली। महेश भट्ट की 1994 में आई फिल्म ”क्रिमिनल” के इस गाने को एस.पी. बालसुब्रह्मण्यम और के.एस. चित्रा ने अपनी आवाज दी थी।

2002 में आई हिंदी फिल्म ‘सुर’ के गीत ‘आ भी जा’ के लिए कीरवानी को बहुत प्‍यार मिला। इसके बाद फिल्म ‘जख्म’ के गाने ‘गली में आज चांद निकला’ ने लोगों के दिलोें पर राज किया। कीरवानी ने इनके अलावा भी बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में संगीत दिया है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine