'वंशज' को एक साल हुए पूरे, कलाकारों ने अपने सफर को किया याद

'वंशज' को एक साल हुए पूरे, कलाकारों ने अपने सफर को किया याद

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। ‘वंशज’ के कलाकार माहिर पांधी, अंजलि तत्रारी और पुनीत इस्सर ने अपने शो के एक साल पूरे होने पर आभार जताया। सीरियल में माहिर दिग्विजय महाजन का रोल अदा कर रहे हैं। वहीं अंजलि युविका के किरदार में हैं। इनके अलावा, पुनीत भानुप्रताप महाजन की भूमिका निभा रहे हैं।

शो में अपने सफर के बारे में बात करते हुए माहिर ने कहा, “सीरियल में खलनायक का किरदार निभाने से मुझे एक एक्टर के तौर पर नए आयाम तलाशने का मौका मिला। दर्शकों का प्यार देखकर अच्छा लगता है कि वह डीजे जैसे नेगेटिव रोल को भी काफी पसंद कर रहे हैं। मुझे एक ऐसे शो का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है, जिसने पिछले एक साल में अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों का मनोरंजन किया है।”

अंजलि ने कहा, “पिछले एक साल में पितृसत्ता को चुनौती देना और युविका का किरदार निभाना दोनों ही तरह से फायदेमंद और संतुष्टिदायक रहा है। मुझे लगता है कि मैंने इस शो को साकार किया है, क्योंकि ‘वंशज’ की शूटिंग शुरू करने से तीन महीने पहले मुझे अपनी मां के साथ ऋषिकेश जाने का मौका मिला और मैंने गंगा मां से प्रार्थना की, कि वे मुझे वापस बुला ले।”

“जब मैंने शो साइन किया और पता लगा कि शुरुआती शूटिंग ऋषिकेश में होने वाली है, तो मुझे लगा कि मेरी इच्छा पूरी हो गई है। युविका के किरदार को नए सिरे से गढ़ना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टिदायक अनुभव रहा है। फैंस से मिला प्यार और पहचान बेहतरीन है। यह जानकर खुशी होती है कि लोग अब मुझे युविका के रूप में पहचानते हैं।”

वहीं पुनीत ने कहा, “वंशज टीवी सीरियल्स में एक चट्टान की तरह है, जो सभी तूफानों के बीच मजबूती से खड़ा है और अडिग है। जैसा कि हम शो के एक साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं पूरी टीम, को-एक्टर्स और क्रू को हार्दिक बधाई देता हूं।”

उन्होंने कहा, “भानुप्रताप की भूमिका निभाना शानदार है, और मुझे ऐसे शो का हिस्सा होने पर गर्व है जो लगातार शक्तिशाली और आकर्षक कहानी सुनाता है। मैं निरंतर सफलता की कामना करता हूं।”

‘वंशज’ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine