नाटो ने यूक्रेन की मदद के प्रस्ताव को मंजूरी देने का किया आग्रह

नाटो ने यूक्रेन की मदद के प्रस्ताव को मंजूरी देने का किया आग्रह

ब्रसेल्स, 13 जून (आईएएनएस/डीपीए)। नाटो ने अपने सभी सदस्य देशों से यूक्रेन को सैन्य सहायता व आर्थिक मदद पहुंचाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह किया है। इस संबंध में सहमति बनाने के लिए गुरुवार से दो दिवसीय बैठक ब्रुसेल्स में हो रही है।

बैठक से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने सभी सदस्य देशों से यूक्रेन की मदद के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह किया।

ब्रुसेल्स में हो रही बैठक का उद्देश्य यूक्रेन की मदद की जिम्मेदारी अमेरिका की जगह 32 सदस्यीय नाटो गठबंधन को देना है।

यूक्रेन की आर्थिक मदद के लिए भी नाटो के सदस्यों के बीच बातचीत चल रही है।

स्टोलटेनबर्ग ने पहले कहा था कि यूक्रेन को हर साल कम से कम 43 बिलियन डॉलर मदद की आवश्यकता है।

यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव भी नाटो के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठक में भाग ले रहे हैं।

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

–आईएएनएस/डीपीए

सीबीटी/

E-Magazine