विश्वनाथ धाम में करें रक्तदान, वीआईपी गेट से मिलेगी एंट्री

विश्वनाथ धाम में करें रक्तदान, वीआईपी गेट से मिलेगी एंट्री

अस्पतालों में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को इलाज के दौरान खून मिले और कोई परेशानी न हो। इसके लिए अस्पतालों के साथ ही अब काशी विश्वनाथ धाम में भी रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। बाबा दरबार में लगने वाले शिविर में रक्तदान करने वालों को दर्शन के लिए आने पर वीआईपी गेट से प्रवेश मिलेगा।

इसके अलावा मंडलीय और दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भी 14 जून को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

इस बार का रक्तदान शिविर खास होने जा रहा है। जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने की मुहिम में लगी केआरके की ओर से बाबा दरबार में शिविर लगाने की योजना बनाई गई थी।

संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख और सचिव राजेश गुप्ता का कहना है कि पूर्व में सीएमओ को ज्ञापन देकर विश्वनाथ मंदिर में रक्तदान शिविर लगाने और रक्तदाताओं को मंदिर में वीआईपी गेस्ट के रूप में दर्शन कराने की अपील की गई थी। हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, कैंसर मरीजों को बिना डोनेट किए रक्त मिलता है। इस तरह के अभियान से मरीजों को इलाज में कोई परेशानी नहीं आएगी।

क्या बोले मंदिर के अधिकारी
रक्तदान एक महादान है। इससे जरूरतमंद मरीज की जान बचाने में मदद मिलती है। मंदिर प्रशासन इस तरह के नेक कार्यों में हर संभव सहयोग करेगा। रक्तदाताओं को वीआईपी गेट से प्रवेश दिलानेे के उद्देश्य से एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाएगी। – विष्णु भूषण मिश्रा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, काशी विश्वनाथ मंदिर

E-Magazine