तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने की बस की सवारी (लीड-1)


अमरावती, 12 जून (आईएएनएस)। तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क को बस में सफर करते देखा गया।

दरअसल, प्रदेश के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने खम्मम के पुराने बस स्टैंड से जगन्नाथपुरम तक आरटीसी बस में यात्रा की। इस दौरान उन्होंने बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और महिलाओं के लिए मुफ्त आरटीसी बस यात्रा के अनुभव सहित विभिन्न मुद्दों पर जनता की राय मांगी।

बस में सफर करते हुए डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क के वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में उन्हें बस में सफर कर रही महिलाओं ने बात करते देखा जा सकता है।

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं। कई यूजर्स उनके वीडियो की तारीफ भी करते दिखे।

–आईएएनएस

पीएसके/एबीएम


Show More
Back to top button