पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत पर चीन ने बधाई दी

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत पर चीन ने बधाई दी

बीजिंग, 5 जून (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बुधवार को नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि भारत के आम चुनाव के परिणाम निकले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन ने आम चुनाव में जीत हासिल की है। चीनी पक्ष इस पर बधाई देता है।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ व स्थिर चीन भारत संबंध दोनों पक्षों के समान हित में है और इस क्षेत्र, यहां तक कि पूरे विश्व की शांति व विकास के लिए लाभदायक भी है। चीन भारत के साथ समान कोशिश कर दोनों देशों व दोनों देशों की जनता के मूल हितों से आम स्थिति पर ध्यान देते हुए भविष्य के उन्मुख द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine