अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। अदाणी समूह की कंपनियों के पोर्टफोलियो के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त उछाल आया। इसकी अगुआई अदाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी पोर्ट्स ने की। मंगलवार की गिरावट के बाद शेयर बाजार बुधवार को उछला।

अदाणी की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ में बढ़त दर्ज की गई, जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी 11.01 प्रतिशत और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 8.59 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा।

अम्बुजा सीमेंट्स में 7.47 प्रतिशत और प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज में 6.02 प्रतिशत की तेजी आई। उधर एसीसी के शेयर में 5.20 प्रतिशत, एनडीटीवी में 3.26 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस में 2.67 प्रतिशत की तेजी आई।

अदाणी विल्मर के शेयरों में 0.77 प्रतिशत और अदाणी पावर में 0.32 प्रतिशत की तेजी आई।

अडानी समूह की कंपनियों का कुल मार्केट वैलुएशन 15,57,765 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। मंगलवार को राजनीतिक अनिश्चितता के बीच शेयर बाजारों में भारी गिरावट के कारण अदाणी समूह की कंपनियों को भी भारी नुकसान हुआ था। हालांकि, बुधवार को पोर्टफोलियो में काफी तेजी आई। निवेशकों ने एक ही सत्र में बाजार में 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया।

इससे पहले सोमवार को भारतीय सूचकांकों में 12 लाख करोड़ रुपये या 3.25 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई थी।

–आईएएनएस

एसकेपी/

E-Magazine