जैस्मिन लंबोरिया ने मुक्केबाजी में भारत को छठा ओलंपिक कोटा दिलाया


बैंकाक, 2 जून (आईएएनएस)। जैस्मिन लंबोरिया ने माली की मेरिन कमारा को रविवार को विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में 5-0 से हराकर भारत को पेरिस ओलंपिक के लिए छठा कोटा दिला दिया।

इस जीत के साथ जैस्मिन ने छठा ओलंपिक कोटा हासिल किया। इससे पहले निखत ज़रीन (महिला 50 किग्रा), प्रीति पवार (महिला 54 किग्रा), टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहैन (महिला 75 किग्रा), निशांत देव (पुरुष 71 किग्रा) और अमित पंघाल (पुरुष 51 किग्रा ) ने ओलंपिक कोटा हासिल किया था।

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता ने भारत को 57 किग्रा वर्ग में कोटा वापिस दिलाया जो परवीन हुड्डा के पता-ठिकाना बताने में विफलता के कारण उन पर लगे 22 महीने के निलंबन के कारण छिन गया था।

जैस्मिन को बैंकाक में 57 किग्रा वर्ग में रिजर्व के रूप में उतरने की अनुमति दी गयी जबकि पहले विश्व क्वालीफायर्स में वह 60 किग्रा वर्ग में लड़ी थीं।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button