कानपुर: गर्मी में हार्ट अटैक पड़ने से हुई थी दोनों सगी बहनों की मौत

कानपुर में काकादेव के पांडुनगर में दो सगी बुजुर्ग बहनों की मौत गर्मी में हार्ट अटैक पड़ने से हुई थी। इसका खुलासा शनिवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद भैरोघाट विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया।

पांडुनगर निवासी पब्लिशिंग हाउस के मालिक आलोक सिंह के दो मंजिला में सबसे ऊपर रहने वाली उनकी बुआ प्रेमा सिंह चंदेल (73) व सुमन सिंह चंदेल (71) का शव पड़ा मिला था। फोरेंसिक प्रभारी के अनुसार जिस जगह दोनों के शव मिले, वहां पर अत्यधिक गर्मी थी।

आगे के हिस्से में प्लास्टिक का एक शेड लगा था जो भीषण गर्मी में माहौल को और गर्म बना रहा था। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। उर्सला के डॉक्टर मुन्नालाल विश्वकर्मा ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक गर्मी के चलते हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शरीर कर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।

बसों में किताबें बेचकर यहां तक पहुंचे
पार्षद नीरज बाजपेई ने बताया कि चंद्रवीर सिंह चंदेल की माली हालत पहले बहुत खराब थी। बसों में किताबें बेचते थे। इसके बाद यूनिवर्सिटी के नाम से गेस पेपर पब्लिस करने लगे और पब्लिकेशन हाउस का संचालन करने लगे। वह अपने बहनों को बहुत प्यार करते थे। इसी साल एक फरवरी को भाई की मौत के बाद से दोनों बहनें डिप्रेशन में भी थीं।

पहले सुमन और सदमे में चली गई प्रेमा की जान
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि लॉबी में पहले सुमन चंदेल की हार्ट अटैक से मौत हुई होगी। उनके गिरा हुआ देखकर प्रेमा परेशान हुई और उन्हें सदमा लगा। बहन के लिए रसोई में पानी लेने गईं होंगी, उसी दौरान उन्हें भी अटैक पड़ गया होगा।

Show More
Back to top button