2024 में चुने जाने वाले सांसदों के लिए लोकसभा सचिवालय ने की खास व्यवस्था

2024 में चुने जाने वाले सांसदों के लिए लोकसभा सचिवालय ने की खास व्यवस्था

लोकसभा सचिवालय 18वीं लोकसभा के नव-निर्वाचित सांसदों का स्वागत करने के लिए तैयार है। नए सदस्यों के निर्बाध पंजीकरण के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। लोकसभा के महासचिव ने इस संबंध में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस बार सदस्यों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस और तकनीक पर आधारित होगी।

लोकसभा के महासचिव ने तैयारियों का किया निरीक्षण

लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। महासचिव हर दिन व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। सांसदों के पंजीकरण के लिए डिजिटल पंजीकरण डेस्क उपलब्ध कराए गए हैं। दूसरे शहरों और क्षेत्रों से आ रहे सांसदों के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर गाइड पोस्ट स्थापित किए गए हैं।

कंप्यूटरीकृत प्रणाली से आवंटित होगी अस्थायी आवास

 सदस्यों को वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी/हास्टल अथवा राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के भवनों/अतिथि गृहों में अस्थायी आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सदस्यों को अस्थायी आवास आवंटित करने के लिए सॉफ्टवेयर आधारित कंप्यूटरीकृत प्रणाली तैयार की गई है। सदस्यों के लिए सीजीएचएस चिकित्सा पोस्ट चौबीस घंटे काम करेंगी।

ऑनलाइन होगा सदस्यों का पंजीकरण

कागजी कार्रवाई कम करने और सदस्यों के पंजीकरण की औपचारिकताओं को सुगम बनाने के उद्देश्य से नव-निर्वाचित सदस्यों का पंजीकरण आनलाइन एकीकृत सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के माध्यम से होगा। एकीकृत सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन में न केवल सांसद के बायो प्रोफाइल डाटा की प्रविष्टि की जाएगी, बल्कि इसमें प्रविष्ट की गई फेशियल और बायोमेट्रिक जानकारी के आधार पर पहचान पत्र जारी करने के साथ ही लोकसभा सांसदों और उनकी पत्नी/पति को सीजीएचएस कार्ड जारी किए जाने की व्यवस्था की गई है।

इस दिन से शुरू होगी पंजीकरण की व्यवस्था

सचिवालय ने आगामी चार जून को दोपहर दो बजे से पंजीकरण शुरू करने की व्यवस्था की है और यह प्रक्रिया 5 से 14 जून, 2024 को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी, जिसमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं।

 अब संसदीय सौंध में होगा पंजीकरण

पहले पंजीकरण संसद के पुराने भवन (अब संविधान सदन) में होता था। इस बार सचिवालय ने संसदीय सौंध में यह व्यवस्था की है। संसदीय सौंध में बैंक्वेट हॉल और प्राइवेट डाइनिंग रूम (पीडीआर) में 10-10 कंप्यूटरों के साथ कुल 20 डिजिटल पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर डबल साइडेड स्क्रीन वाला डेस्कटॉप, प्रिंटर कम स्कैनर, बायोमेट्रिक और हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए एक टैब लगा हुआ है। फोटो खींचने और फेशियल रिकगनिशन के लिए अलग काउंटर हैं।

नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए की गई है ये व्यवस्था

नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए एसबीआई बैंक खाता खोलने, स्थायी पहचान पत्र, केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड जारी करने की व्यवस्था भी की गई है। प्रत्येक सांसद को भारत के संविधान, नियम, निर्देश तथा कुछ अन्य उपयोगी प्रकाशनों की प्रतियां उपलब्ध कराएगा। कुछ अन्य प्रकाशन सॉफ्ट वर्जन में मिलेंगे। संसदीय सौध एक्सटेंशन के बैंक्वेट हाल में सांसदों के परिवार के सदस्यों तथा अतिथियों के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र उपलब्ध कराया गया है।

सफल उम्मीदवारों के विवरण के लिए टीम

परिणामों की घोषणा के दिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नजर रखने और सफल उम्मीदवारों के संपर्क विवरण तुरंत दर्ज करने के लिए एक टीम गठित की गई है। सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का उपयोग करने वाली टीम यह जांच सकेगी कि सफल उम्मीदवार नया सांसद है या फिर पुन:निर्वाचित सांसद है।

यह जानकारी सदस्यों के  दिल्ली आगमन के कार्यक्रम की प्रविष्टि करने के लिए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के माध्यम से संपर्क अधिकारियों (एलओ) के साथ साझा की जाएगी। अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए डैशबोर्ड उपलब्ध होगा। सदस्यों की सुविधा के लिए और शीघ्र जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित क्षेत्र/भाषा जानने वाले संपर्क अधिकारियों को तैनात किया गया है। 

E-Magazine