मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। लेकिन, कारोबारी दिन के अंत तक तेजी थम गई और सेंसेक्स 75 अंक की मामूली तेजी के साथ 73,961 अंक और निफ्टी 42 अंक की मामूली तेजी के साथ 22,530 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई के मुख्य बेंचमार्क ने 74,478 के उच्चतम स्तर और 73,765 के न्यूनतम स्तर को छुआ। इस दौरान निफ्टी ने 22,653 के उच्चतम स्तर और 22,465 के न्यूनतम स्तर को छुआ।
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक तेजी थी। निफ्टी मिडकैप 278 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 51,705 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 83 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 16,696 अंक पर बंद हुआ है।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो बैंक, मेटल, रियल्टी, कमोडिटी, एनर्जी, पीएसयू बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स बढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स में 15 शेयर तेजी के साथ और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।
टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और आईटीसी टॉप गेनर्स थे। नेस्ले, टीसीएस, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे।
बाजार के जानकारों का कहना है कि आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। बाजार को एग्जिट पोल का इंतजार है। निवेशक भी मजबूत कंपनियों की तरफ रुख कर रहे हैं, जिससे अपेक्षा के उल्टे परिणाम आने पर नुकसान की स्थिति कम हो। अमेरिका में महंगाई का डेटा आना है, जिसके कारण बाजार एक दायरे में कारोबार कर सकता है।
–आईएएनएस
एबीएस/एबीएम