सैमसंग ने भारत में अपनी F सीरीज के तहत Samsung Galaxy F55 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को 8GB रैम+ 128GB/256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके लिए आज शाम 7 बजे से सेल शुरू होने वाली है। इसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू है। यहां इसके स्पेक्स और दूसरी चीजों के बारे में बताने वाले हैं।
Samsung Galaxy F55 5G प्राइस
Galaxy F55 की कीमत (8GB रैम/128GB) 26,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि 8GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है। इसमें 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किया गया है।
इस फोन को खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर ग्राहक HDFC, Axis, ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें ये लाभ मिलेगा। फोन के लिए सेल आज शाम 7 बजे शुरू होने वाली है। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से लिया जा सकता है।