अगले कार्यकाल को लेकर अमित शाह ने बताया प्लान; ये नए कानून होंगे लागू

अगले कार्यकाल को लेकर अमित शाह ने बताया प्लान; ये नए कानून होंगे लागू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा के प्लान को बताया है। अमित शाह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि अगर भाजपा सत्ता में लौटती है तो सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद अगले पांच साल के भीतर पूरे देश के लिए समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार अपने अगले कार्यकाल में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ भी लागू करेगी क्योंकि देश में एक साथ चुनाव कराने का समय आ गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने आगे कहा कि एक साथ चुनाव कराने से लागत में भी कमी आएगी।

चुनाव के समय में बदलाव पर अमित शाह ने कही यह बात 

मौजूदा चुनाव चिलचिलाती गर्मी के बजाय सर्दी या साल के किसी अन्य समय में कराने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा, “हम इस पर विचार कर सकते हैं। अगर हम एक चुनाव पहले कराते हैं, तो यह किया जा सकता है। यह किया जाना चाहिए। यह समय विद्यार्थियों की छुट्टियों का भी है। यह बहुत सारी समस्याएं भी पैदा करता है। समय के साथ, चुनाव (लोकसभा) धीरे-धीरे इस अवधि (गर्मियों के दौरान) में चले गए।”

E-Magazine