शामली, 22 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले की विशेष अदालत ने साल 2019 में हुए हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। दरअसल, 30 दिसंबर 2019 को हिमांशु सैनी नामक युवक ने तलवार से वार करके चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
आरोपी ने शामली जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र स्थित पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहलता और दो बच्चे – बेटी वसुंधरा और भागवत को मौत के घाट उतार दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने दंपति और उनकी बेटी का शव घर में ही छोड़ दिया। वह उनके बेटे के शव को कार में डालकर फरार हो गया था।
जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि पैसों के लेनदेन के चलते ये वारदात हुई है। पुलिस ने आरोपी हिमांशु सैनी को पानीपत टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपनी कार को आग के हवाले भी कर दिया था। पुलिस ने आग बुझाई और कार से अजय पाठक के बेटे का अधजला शव बरामद किया था।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अजय पाठक का शिष्य था। उसने अजय से 60 हजार रुपए उधार लिए थे। पैसे नहीं चुकाने के कारण अजय उसे बार-बार बेइज्जत करता था। इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले की सुनवाई शामली के विशेष अदालत में हुई और अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक संजय चौहान ने पक्ष रखा। न्यायालय ने इस अपराध को विरलतम श्रेणी का मानते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाते हुए कहा है कि गर्दन में फांसी लगाकर तब तक लटकाया जाए, जब तक कि उसके प्राण का अंत न हो जाए।
–आईएएनएस
पीएसके/एसजीके